RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025:Application form, Age Limit, Syllabus & Exam Pattern In Hindi

RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025 की एग्जाम डेट RSMSSB ने जारी कर दी है यह परीक्षा CET(सनातक) के माधयम से होगी तो आज हम इस आर्टिकल में RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025 Application form, Age Limit, Syllabus & Exam Pattern के बारे में जानेगे |

RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025:Application form, Age Limit, Syllabus & Exam Pattern In Hindi
RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025
Exam DetailsInformation
Exam Conducting BodyRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
PostPlatoon Commander
Notification Release DateExpected in May 2025
Exam DateJULY 12th, 2025
QualificationGraduate Degree(CET Gra. Pass Out)
Selection Process Written Test, PET/PST, and Interview
SalaryINR 9300 – 34800 (Grade Pay 4200)

RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025:Application form

इस भर्ती को इस बार RSMSSB करवाने वाली है लेकिन इसके अभी तक आवदेन व इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है | लेकिन इसके एग्जाम की डेट को अनाउंस कर दिया जो RSMSSB ने 2025-26 की भर्तियों का रिवाइज्ड कैलेंडर में दिया गया है | राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी करने की संभावना है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो पुलिस विभाग में सेवा करना चाहते हैं। इस लेख में हम राजस्थान प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कर रहे हैं, जिनमे Application form, Age Limit, Syllabus & Exam Pattern शामिल हैं।

RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025:Age Limit

श्रेणीआयु सीमा
न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)

यह अभी तक ऑफिसियल जानकारी नहीं है |

RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025: Syllabus & Exam Pattern In Hindi

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अभी तक इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी नहीं किया लेकिन इसे आप RPSC की SI भर्ती के सिलेबस को आधार मन कर कर सकते, यह भर्ती CET के अंडर होगी अत: जिनका CET(स्नात्तक) वाली परीक्षा पास है वे अभियार्थी इस एग्जाम को दे सकते है |अभी तक इसके रिगार्डिंग विभाग की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है |

शैक्षिक योग्यता की बात करे तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री , व इसकी चयन प्रक्रिया की बात करे तो लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST), और साक्षात्कार के माध्यम से हो सकता है |

RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025 की लेटेस्ट एंड अपडेटेड जानकारी के लिए हमरी साइट विजिट रहे |

1 thought on “RSMSSB Platoon Commander Bharti 2025:Application form, Age Limit, Syllabus & Exam Pattern In Hindi”

Leave a Comment