Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 : Application form, Age Limit, Syllabus & Exam Pattern in hindi
हाल ही में Rajasthan सरकार ने buget 2025 -26 में पिछले ओर इस साल मिला कर लगभग Rajasthan Police Constable 2025 की भर्ती लगभग 10,000 पदों पर होगी इस भर्ती के लिए Application form, Age Limit, Syllabus & Exam Pattern को आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। साथ ही इस एग्जाम को Rajasthan Police डिपार्टमेंट ही करवाता है और साथ ही यह एग्जाम CET (12 लेवल) के आधार पर होगा ।
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 : Application
अभी तक इसका विस्तृत आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन जल्दी ही इसका राजस्थान पुलिस विभाग को वित्तीय स्वीकृति 10000 पदों पर मिलते ही जारी होगा। Rajasthan कांस्टेबल के लिए CET का एग्जाम RSSB ने करवाया जबकि इसका मैन्स एग्जाम पुलिस विभाग ही करवाता है |
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 : Age Limit
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पद के लिए ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है. साथ ही, आरक्षित वर्ग के अन्य उम्मीदवारों को भी अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है.।
आयु सीमा की जानकारी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है. कांस्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए. पूर्व सैनिकों के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 साल तक रहती है. आयु सीमा में छूट की जानकारी महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है.एससी/एसटी/ओबीसी/एसबीसी (पुरुष) उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है.एससी/एसटी/ओबीसी/एसबीसी (महिला) उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाती है.राज्य सरकार के कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान मारे गए कर्मचारियों/अधिकारियों के आश्रितों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है.।


Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 : Syllabus & Exam Pattern
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है निचे दिए गयी सरणी में और बात करे एग्जाम पैटर्न की तो पिछली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 में कंप्यूटर आधारित एग्जाम हुआ था लिखे उस समय CET में 15 गुना वाला नियम था जिस कारण अधिक अभियार्थी नहीं थे क्योंकि पहले शरीरिक दक्षता पहले हुई फिर एग्जाम करवाए गए थे इस बार कुछ विज्ञपति के बिना कुछ कहना सम्भव नहीं है इसलिए हमारे साथ इस वेबसाइट पर बने रहे |
विषय | विस्तृत विवरण |
---|---|
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) | सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, समसामयिक घटनाएँ |
तर्कशक्ति (Reasoning) | तार्किक क्षमता, लॉजिकल रीजनिंग, बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान |
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल और कला | राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था और कला |
महिलाओं और बच्चों के अधिकारों से संबंधित कानून | महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों, कानूनी प्रावधानों और नियमों से संबंधित प्रश्न |
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) | बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता से संबंधित प्रश्न |
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025 : Physical Efficiency/Measurement Test Table
मापदंड | पुरुष अभ्यर्थी | महिला अभ्यर्थी |
---|---|---|
ऊँचाई | 168 सेमी. | 152 सेमी. |
सीना | 81 सेमी. (फुलाव सहित 86 सेमी.) | लागू नहीं |
वजन | लागू नहीं | न्यूनतम 47.5 किग्रा. |
दौड़ | 5 किमी (25 मिनट में) | 5 किमी (35 मिनट में) |
राजस्थान की सरकारी भर्तियों व योजनावो से जुडी हर पल की अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे साथ GK के साथ अन्य न्यूज़ पेपर की कटिंग के लिए जुड़े |