जैसा की जानते है कि 2025 राजस्थान में भर्तीयों का साल है इसलिए हम आज Important Rajasthan April Current Affairs 2025 के बारे में जानेगे |

Table of Contents
Important Rajasthan April Current Affairs 2025
वर्ष 2025 का राजस्थान दिवस समारोह
राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च, 2025) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में साप्ताहिक महत्सक आयोजन 25-31 मार्च, 2025 को किया गया।परम्परागत रूप से 30 मार्च को मनाया जाने वाला यह दिवस इस बार चैत्र शुक्त प्रतिपा के साथ जोड़ा गया, जो हिंदू नववर्ष का पहला दिन है। यह निर्णय राज्य की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के लिए लिया गया।
- सात दिवसीय समारोह की मुख्य विशेषताएँ
समारोह की शुरुआत 25 मार्च, 2025 को बाड़मेर में महिला सम्मेलन से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने महिलाओं के कई कार्यक्रम योजनाओं को घोषणाएं की।
राजस्थान दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के तहत् किरतन सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन (FPO) कार्यक्रम बीकानेर में 26 मार्च, 2025 को आयोजित किया गया।
अन्त्योदय कल्याण समारोह का आयोजन 27 मार्च, 2025 को भरतपुर में किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पार्टल 2.0 एवं मोबाइल एप, मा नत्र बाउचर योजना, दिव्यांगजनों हेतु समान अवसर नीति का विमोचन किया गया।
विकास एवं सुशासन उत्सव (28 मार्च, भीलवाड़ा)
मुख्यमंत्री ने पत्रकार हैल्थ कवरेज योजना का विमोचन किया।
उन्होंने ई-गर्वनेंस अवार्ड प्रदान किए।
उनहोंने चिकित्सा एप लॉन्च किया, जिससे मरीन घर बैठे अपॉइंटमेंट ले सकेंगे।
29 मार्च को राजस्थान के कोटा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
- ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ का शुभारम्भकिया गया।
1 जुलाई, 2025 से ऑन डिमांड परीक्षा के शुभारम्भ की घोषणा की।
युवाओं के लिए स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन भी किया।
राजस्थान दिवस चैत्र शुकाम प्रतिपदा (30 मार्च) को उत्साह एवं उमंग से मनाया गया राजभर दिवसाप्ताहिके 30 यार्च को आबर्ट हॉल पर राज्यक आयोजन किया गया।
राजस्थान दिवस साप्ताहिक मार्च, 2025 को जयपुर में निवेशकारक
- इस अवसर पर मुख्य उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राजस्थानस्टिक पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेन्टर पॉलिसी एवं स्कटल और अपैरल पॉलिसी का विमोचन किया गया
राइजिंग राजस्थान के नवे प्रस्तावको मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल ऐष का शुभारम्भ किया गया।
राजस्थान फाउंडेशन के 14 नष्टको शुरुआत।
वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा पर प्रत्युत्तर के दौरान मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएँ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च, 2015 को राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के पैरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कों।
यह घोषणाएँ राज्य के आर्थिक विकास, सामाजिक कल्पान, युरियारी डाँचे, और रोजगार सूजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।
प्रमुख घोषणाएँ।…
[1:02 pm, 26/4/2025] Murli Manohar: रावतभाटा 700 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई से उत्पादन शुरू
रावतभाटा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में 7वीं इकाई से 700 मेगावाट उत्पादन 17 मार्च, 2025 को शुरू हो गया।
यह इकाई स्वदेशी दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (PHWR) तकनीक पर आधारित है।
यह प्रदेश की पहली और देश की 25वीं इकाई है।
700 मेगावाट की इकाई से उत्पादन शुरू होने के पश्चात् देश में अब 8780 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है।
NPCIL भारत में स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित 700 मेगावाट दावित भारी पानी रिएक्टर आधारित परमाणु ऊर्जा संयन्त्र की तीसरी इकाई है।
समान डिजाइन की अन्य दो इकाइयाँ काकरापार परमाणु विजली परियोजना (केएपीपी) इकाइयाँ 3 और 4 गुजरात में स्थित हैं, जो वर्तमान में कार्यरत हैं।
राजस्थान की यह पहली 700 मेगावाट क्षमता की इकाई है। इससे पहले 1080 मेगावाट का उत्पादन हो रहा है। अव 1780 मेगावाट उत्पादन होगा।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शुभारम्भ
राजस्थान विधानसभा में बने ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ का शुभारम्भ 8 मार्च, 2025 को किया गया।-
इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया।
देश के विधानमण्डलों में राजस्थान विधानसभा ऐसी पहली विधान सभा है. जहाँ कॉन्स्टीट्यूशन क्लव का निर्माण किया गया है। यह क्लेव दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लव की तर्ज पर बनाया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी इस क्लव के सदस्य है।
आरवीयूएनएल और एससीसीएल के बीच एमओयू
राजस्थान सरकार और तेलंगाना सरकार के वीच एक महत्वपूर्ण सहयोग के तहत राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) और सिगरेर्नी कोलियरीज कम्पनी लिमिटेड (SCCL) के मध्य एक स्मरण-पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर 3 मार्च, 2025 को किए गए हैं|
विश्व वानिकी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह
विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर 21 मार्च, 2025 को राज्य स्तरीय समारोह जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया।समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने मिशन हरियाली राजस्थान के तहत् 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।मिशन हरियाली राजस्थान प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से प्रेरित है।
वन विभाग द्वारा विभागीय कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु नवीनतम आईटी तकनीक के उपयोग से विकसित ‘डिजी-वन-फोरेस्ट स्टेक’ एपका शुभारम्भ किया, जो कि देशभर का पहला डिजिटल। फोरेस्ट स्टैक है।
- अन्य प्रमुख तथ्य
इको टूरिज्म फैसिलिटीज : सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में।
गोल्फ कार्ट सुविधा : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर व नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क में।
राजस्थान में जलवायु परिवर्तन प्रतिक्रिया और पारिस्थितिकी तंत्र सेवा संवर्धन (CRESEP) के लोगो का अनावरण।
सीआरईएसईपी : यह राजस्थान में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
राज्य में पहली वार कृषि वानिकी नीति लाई जाएगी।
स्थानीय प्रजातियों के संरक्षण एवं विस्तार हेतु ‘एक जिला एक प्रजाति’ कार्यक्रम।
सभी जिलों में मातृ वन की स्थापना।
घड़ियाल संरक्षण के लिए सवाई माधोपुर में पालीघाट के निकट एक घड़ियाल रियरिंग सेंटर की स्थापना।
एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वाँ क्षेत्रीय आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम जयपुर में
- एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का आयोजन जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 3-5 मार्च, 2025 को किया गया।
- आयोजक : आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (भारत), संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय विकास केन्द्र (UNCRD) और वैश्विक पर्यावरण रणनीति संस्थान (IGES)।
- समर्थन : एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UNESCAP), जापान का पर्यावरण मंत्रालय, तथां विभिन्न अन्य अन्तर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठन ।
- विषय : एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्य और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने की दिशा में सर्कुलर सोसायटी का निर्माण।
- ‘3 आर’ (Reduce, Reuse, and Recycle-3R) के सिद्धांतों पर ध्यान केन्द्रित इस फोरम का उद्देश्य टिकाऊ उत्पादन और उप…
Important Questions & Answer
- Questions1 -सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा किस दो दिवसीय समारोह का आयोजन 27-28 मार्च, 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में किया गया?Answer -राजस्थान आईटी दिवस 2025
Q.राजस्थान, पंजाब व जम्मू-कश्मीर से लगी पाकिस्तान सीमा पर 360 डिग्री कवरेज के साथ ड्रोन का पता लगाने के लिए कौनसे सिस्टम लगाए जाएँगे?Answer -डी4 एंटी ड्रोन सिस्टम
Qवडोदरा (गुजरात) में 17-19 मार्च, 2025 को आयोजित यूटीटी पैरा नेशनल रैंकिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले माधुराम देवासी कहाँ से है?Answer -केर गाँव (सिरोही
Qमुस्लिम समाज के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ‘सौगात ए-मोदी’ किट वितरण कार्य राज्य में किस विधानसभा क्षेत्र से 28 मार्च, 2025 को प्रारम्भ किया गया?Answer -सांगानेर
Q.शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर राज्य के किन जिलों के 50-50 विद्यालयों में ई-वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर पायलट प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया गया है? Answer -जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर
Q किस योजना के प्रथम चरण में 5 हजार गाँवों के बीपीएल परिवारों को ₹300 करोड के प्रावधान से गरीबी रेखा से ऊपर लाया जाएगा?Ansपंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना
Q.प्रदेश में अति गम्भीर कुपोषित बच्चों के लिए आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दिए जाने वाले दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर कितनी करने की घोषणा की गई है?Ans.25 ग्राम प्रति पैकेट
Q>मुख्यमंत्री ने देशी पशुओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए किस जिले में ₹ 10 करोड़ के व्यय से ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इंडिजिनस फार्म’ की स्थापना की घोषणा 12 मार्च, 2025 को की है?ANS>पाली
Q>पहली बार आयोजित ‘ब्रज अवध फागोत्सव’ 10 मार्च, 2025 को किस में सम्पन्न हुआ?ANS>मंदिर ठिकाना गलताजी