Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025:Application Process, Age Limit, Exam Pattern & Syllabus

जैसे की आप सभी जानते है कि RSMSSB ने अपना रिवाइज्ड एग्जाम कलैंडर जारी कर दिया है जिसमे Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025 की एग्जाम डेट जारी कर दी है तो आज हम इस आर्टिकल की मदद से RSMSSB lab assistant vacancy 2025:Application Process, Age Limit, Exam Pattern & Syllabus को विस्तार से चर्चा करेंगे |

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025
Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025 – Overview

राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2025: RSMSSB द्वारा लगभग 1100 पदों के लिए अधिसूचना जारी की जायगी है। TSP व Non-TSP क्षेत्र में विभिन्न श्रेणियों (जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी) के लिए पद निर्धारित हैं। श्रेणीवार पदों की जानकारी जल्द जारी होगी।

DetailsInformation
Recruiting BodyRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameLab Assistant (प्रयोगशाला सहायक)
Total Vacancies
Application ModeOnline
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Salary (Pay Scale)₹29,200 – ₹92,300 (Level 8)
Application Start Date
Last Date to Apply
Exam Date02\11\2025-03\11\2025

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025 Qualification

योग्यताविवरण
शैक्षणिक योग्यताकक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण विज्ञान, गृह विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान या भूगोल में से किसी एक विषय के साथ
मान्यता प्राप्त संस्थानकिसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड या संस्थान से
भाषा ज्ञानदेवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान आवश्यक
संस्कृति ज्ञानराजस्थानी संस्कृति का ज्ञान अनिवार्य

नोट: विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025 Age Limit

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक)। आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, EWS, PWD) के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

विवरणआयु सीमा
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक)
आरक्षित वर्ग के लिए आयु छूटसरकारी नियमों के अनुसार SC, ST, OBC, EWS, PWD के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की जाएगी

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2024 के लिए चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा। परीक्षा में 40% अंक अनिवार्य हैं, जबकि फाइनल चयन सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को मिलेगा।

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025 Exam Pattern & Syllabus

राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती 2025 – परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

परीक्षा पैटर्न:

  • भाग 1: सामान्य ज्ञान (100 प्रश्न, 200 अंक)
  • भाग 2: सामान्य विज्ञान (100 प्रश्न, 100 अंक)
  • कुल प्रश्न: 200, कुल अंक: 300, समय: 3 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेगा।

सिलेबस:
सामान्य ज्ञान – राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अर्थव्यवस्था।
सामान्य विज्ञान – भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, भूगोल।

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2025:Application Process

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं और “Lab Assistant Exam 2025” पर “Apply Now” क्लिक करें।

चरण 2: SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन करें, फिर “Laboratory Assistant” विकल्प चुनें।

चरण 3: आवेदन फॉर्म भरें, व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें।

चरण 4: दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें, फिर “Next” पर क्लिक करें।

चरण 5: शुल्क भुगतान कर आवेदन सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

अगर आप इस प्रकार की और भी न्यूज़ पाने चाहते हो तो हमारी इस वेबसाइट को विजिट करे, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड,अजमेर(RSMSSB) रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया है इसको देखने के लिए यंहा क्लिक करे |

Leave a Comment