RSMSSB Senior Computer Instructor Recruitment 2025: Application Process, Age Limit, Exam Pattern & Syllabus

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ,जयपुर(RSMSSB) ने आगामी वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाली परीक्षाओ का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमे क्रम संख्या 42 पर RSMSSB Senior Computer Instructor Recruitment 2025 का जिक्र है जिसमे 22.08.2026 को वार शनिवार को आयोजित होना तय है ऐसे में वे अभियार्थी जो सरकारी Senior Computer Instructor बनने की इच्छा रखते है उनके लिए एक शानदार मौका है,तो आज हम इस आर्टिकल में RSMSSB Senior Computer Instructor Recruitment 2025: Application Process, Age Limit, Exam Pattern & Syllabus के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे |

RSMSSB Senior Computer Instructor Recruitment 2025
RSMSSB Senior Computer Instructor Recruitment 2025

RSMSSB Senior Computer Instructor Recruitment 2025

RSMSSB Senior Computer Instructor Recruitment 2025 – Overview

Recruiting OrganizationRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameSenior Computer Instructor
Total VacanciesTo be announced soon
Application ModeOnline
Exam ModeWritten Exam and Document Verification
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB PTI 3RD Grade Vacancy 2026: Application Process, Age Limit, Exam Pattern & Syllabus in Hindi

Eligibility Criteria For RSMSSB Senior Computer Instructor

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित B.E/B.Tech/MCA/M.Sc IT या समकक्ष डिग्री मान्य होगी।
  • राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से PGDCA/DCA प्रमाण पत्र अनिवार्य हो सकता है।

आयु सीमा (Age Limit)

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक18 वर्ष40 वर्ष

आयु में छूट:

  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), और महिलाओं को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Application Fee

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी₹450/-
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)₹350/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST)₹250/-

नोट: आवेदन शुल्क डिजिटल मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-मित्र कियोस्क) के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Selection Process

RSMSSB Senior Computer Instructor भर्ती परीक्षा 2025 में चयन निम्नलिखित चरणों पर आधारित होगा:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

Exam Pattern for RSMSSB Senior Computer Instructor

लिखित परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाएगी।

Paper 1 – General Knowledge

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान2040
भारतीय संविधान और शिक्षा से जुड़े मुद्दे2040
सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर शिक्षा3060
गणित और तार्किक क्षमता3060
कुल100200

समय अवधि: 2 घंटे

Paper 2 – Computer Science

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
कंप्यूटर नेटवर्क2550
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम2550
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C, C++, Java, Python)2550
वेब टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी2550
कुल100200

समय अवधि: 2 घंटे

How to Apply Online for RSMSSB Senior Computer Instructor 2025

Step-by-Step आवेदन प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंrsmssb.rajasthan.gov.in
  2. “Recruitment” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. “Senior Computer Instructor 2025” लिंक पर जाएं।
  4. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  5. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  6. शुल्क भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  7. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

Important Documents for Application

Document NameRequirement
10th/12th/Graduation Marksheet & CertificateMandatory
Photograph & Signature (Scanned Copy)Mandatory
Aadhar Card/PAN Card/Voter IDMandatory
Caste Certificate (For Reserved Categories)If applicable
Experience CertificateIf applicable

Salary of RSMSSB Senior Computer Instructor

पदवेतनमान (Pay Scale)
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक₹37,800 – ₹1,19,700 (लेवल-10)
  • इस प्रकार की और भी न्यूज़ पाने के लिए हमारी साइट को विजिट करे |

1 thought on “RSMSSB Senior Computer Instructor Recruitment 2025: Application Process, Age Limit, Exam Pattern & Syllabus”

Leave a Comment